मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म 'नीरजा' को राज्य में टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय लिया है. यह फिल्म विमान अपहर्ताओं से संघर्ष कर अपने प्राणों की आहुति देने और साढ़े तीन सौ से ज्यादा यात्रियों की जान बचाने वाली भारतीय एयर होस्टेस नीरजा के जीवन पर आधारित है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने रविवार को मंत्रालय से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.
आबकारी विभाग के सचिव गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सिनेमा घरों में यह छूट अगले छह महीने के लिए दी गई है. विभाग द्वारा यह अधिसूचना छत्तीसगढ़ मनोरंजन शुक्ल तथा विज्ञापन कर अधिनियम के तहत जारी की गई है.
नीरजा भनोट पैन अमेरिकन विमान में कार्यरत थीं. यह विमान मुंबई से कराची होते हुए फ्रेंकफर्ट जा रहा था. अपहर्ताओं ने इसे पांच सितंबर, 1986 को कराची में उतरने को मजबूर किया.
Keywords : Sonam kapoor, neerja, chhattisgarh, bollywood, neerja tax free, सोनम कपूर, नीरजा, टैक्स फ्री, बॉलीवुड
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.