Home » , , , , , , » करीना कपूर का किरदार बहुत ही सिंपल है 'उड़ता पंजाब' में - Kareena Kapoor's character is very simple in UdataPunjab

करीना कपूर का किरदार बहुत ही सिंपल है 'उड़ता पंजाब' में - Kareena Kapoor's character is very simple in UdataPunjab

फिल्म  'क्यों कि', 'कम्बख्त इश्क' और '3 इडियट्स' में  डॉक्टर का किरदार निभा चुकी करीना एक बार फिर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में एक डॉक्टर के बेहद साधारण किरदार में दिखेंगी. 

दिलचस्प यह है कि 35 साल की करीना कूपर ने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है जो बेहद साधारण और अच्छा रोल है हालांकि यह रोल उनके द्वारा पहले अदा किए गए किरदारों से हटकर है.  

डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है.

इस फिल्म के बारे में करीना ने कहा कि यह फिल्म 'की एंड का' से बहुत अलग है जो एक अप्रैल को रिलीज हो रही है. उड़ता पंजाब इस साल जून में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में करीना के अलावा आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और प्रभजोत सिंह जैसे सितारे हैं. इसके अलावा फिल्म में करीना के साथ पंजाबी एक्टर, सिंगर दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.


Keywords : Kareena Kapoor Udta Punjab, Kareena Kapoor role, Kareena and Diljit, करीना कपूर, उड़ता पंजाब, करीना कपूर किरदार, करीना कपूर और दिलजीत
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.