Home » , , , , » फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब चुप रहना : शाहरुख - Shahrukh Khan Says Freedom Of Speech Also Means Right To Be Silent

फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब चुप रहना : शाहरुख - Shahrukh Khan Says Freedom Of Speech Also Means Right To Be Silent

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन में बिजी हैं। सोमवार को यहां फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी का मतलब चुप रहने का हक भी होता है। मीडिया ने इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर उनके विवादित बयान से हुए हंगामे के बाद उनके एक्सपीरिएंस को लेकर सवाल किए थे। 
 इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, “जब मैं मुंबई इंडियंस और केकेआर का मैच देखता हूं तो एक ही अपील करना चाहता हूं। और वो है - आउट। मैं बाकी चीजों में नहीं उलझना चाहता। 

फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब चुप रहना भी तो होता है। इसलिए इस पर (इन्टॉलरेंस) मैं चुप ही रहना चाहूंगा”। बता दें कि 2 नवंबर को अपने 50वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने कहा था कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है।
 इसके बाद उन्हें देशभर में विरोध झेलना पड़ा था। उनकी मूवी 'दिलवाले' का बायकॉट किया गया था। दिसंबर में एक टीवी शो के दौरान शाहरुख ने कहा - “मैंने कभी ये नहीं कहा कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रही है। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया।” उन्होंने आगे कहा था- “अगर किसी को इस बात से दुख पहुंचा हो, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”

Keywords : Shahrukh Khan ,Freedom Of Speech Right , Be Silent, Fan, Bollywood, इन्टॉलरेंस, शाहरुख खान,  ‘फैन’
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.