Home » , , , , , , , , » श्रद्धा कपूर और पूरब कोहली के बीच पुराना कनेक्शन हैं - Longstanding connections between Shraddha Kapoor and Purab Kohli

श्रद्धा कपूर और पूरब कोहली के बीच पुराना कनेक्शन हैं - Longstanding connections between Shraddha Kapoor and Purab Kohli


फिल्म 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग आजकल जोरों पर है. फिल्म के सेट से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके को-स्टार पूरब कोहली को एक पुराना कनेक्शन सामने आया है.

शूटिंग के दौरान ही पता चला कि श्रद्धा और पूरब कई साल पहले साथ में एक डांस शो में नजर आए थे. पूरब ने बताया, 'श्रद्धा और मैंने एश्ले लोबो के एक शो के लिए कई साल पहले साथ में डांस किया था. मैं उस समय सिर्फ इतना जानता था कि वो शक्ति कपूर की खूबसूरत बेटी हैं. लेकिन वो उस समय से बहुत अच्छा डांस करती हैं. उन्होंने उस समय फिल्मों में काम करना शुरू भी नहीं किया था और मैं 'रॉक ऑन' (पहला पार्ट) की शूटिंग पूरी कर चुका था. मैंने सोचा भी नहीं था कि आगे जाकर हम 'रॉक ऑन 2' में साथ काम करेंगे.'

पूरब ने बताया कि वो श्रद्धा की सिंगिंग स्किल्स से भी काफी इम्प्रेस्ड हैं. फरहान अख्तर और श्रद्धा को साथ गाते देखना पूरब के लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा.

Keywords : Shraddha kapoor, purab kohli, rock on, bollywood, upcoming film, श्रद्धा कपूर, पूरब कोहली, रॉक ऑन 2,  बॉलीवुड
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.