Home » , , » विराट कोहली का ऑफ फील्ड प्रफॉर्मेंस - Virat Kohli's off- field performance

विराट कोहली का ऑफ फील्ड प्रफॉर्मेंस - Virat Kohli's off- field performance


टी-20 मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों चर्चा में तो हैं ही साथ ही अपने एक और नए कारनाम के लिए उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल विराट कोहली ने अपने फैन्स का क्रिकेट के मैदान से हटकर अपनी ऑफ फील्ड प्रफॉर्मेंस से भी दिल जीत लिया है.

हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडि‍यो शेयर किए हैं. इन वीडियोज में विराट फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का मशहूर गाना 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' गाते नजर आ रहे हैं. इन वीडियोज में विराट की गायकी वाकई काबिल ए तारीफ है. विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि इस वीडियो को 'इंडियन हाई कमिशन' की एक पार्टी के दौरान शू‍ट किया गया है. विराट ने इस वीडियो को शूट करने के लिए युवराज सिंह का धन्यवाद किया है और लिखा है कि उन्हें यह गाना बेहद पसंद है.

इस वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर विराट के फैन्स कई पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं कि विराट के इस गाने का इशारा अनुष्का शर्मा की और है.


Keywords :Virat Kohli sing, Virat Kohli song video, Virat kohli jo waada kiya, विराट कोहली गाना, विराट कोहली गाना वीडियो, विराट कोहली जो वादा किया
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.