Home » , , , , » एक बार फिर बायोपिक में नजर आएंगे सुशांत - Sushant will be seen again in biopic

एक बार फिर बायोपिक में नजर आएंगे सुशांत - Sushant will be seen again in biopic

टीवी एक्टर से फिल्मस्टार बने सुशांत सिंह राजपूत कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स की नजर में हैं. क्रिकेट आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी बायोपिक फिल्म में काम करने के बाद सुशांत जल्दी ही एक और स्पोर्ट्समैन की बायोपिक फिल्म करेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत को एथलिट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित फिल्म करने का ऑफर दिया गया है. सुशांत की फिल्में चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से दूर होती हैं. इससे पहले फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में भी उनके काम को काफी सराहा गया था. अब पेटकर पर बन रही फिल्म के लिए भी सुशांत तैयारियों में जुट गए हैं.

पेटकर भारत की तरफ से जर्मनी के हेइडेलबर्ग में 1972 में हुए पैरालिम्पिक्स खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट थे. उन्होनें 50 मीटर की फ्रीस्टाइल स्विमिंग को 37.33 सेकण्ड्स में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. एथलेटिक्स में जाने से पहले पेटकर इंडियन आर्मी में थे.

पेटकर के अनुसार, 'यह एक सम्मान की बात है कि सुशांत जैसे फेमस स्टार ने मेरे जीवन को पर्दे पर उतारने में रुचि दिखाई है. इससे पहले कई लोग मुझसे मिले और उन्होंने कई वादे भी किए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.' खुद सुशांत भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सुशांत बताते हैं , 'पेटकर की कहानी काफी असाधारण है और यह इतनी सम्मोहक है कि कई लोगों को प्रेरित कर उनकी जिंदगी बदल सकती है. मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं.'


Keywords : सुशांत सिंह, बायोपिक, स्‍पोर्ट्स पर्सन, सुशांत सिंह फिल्‍में, Sushant singh,Mahendra Singh Dhoni, Sushant singh rajput, biopic, sportsperson biopic
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.