Home » » ब्वॉयफ्रेंड जीन के साथ शादी के बंधन में बंधी प्रीति-Preity Zinta Got Married To Her Boyfriend Gene Goodenough

ब्वॉयफ्रेंड जीन के साथ शादी के बंधन में बंधी प्रीति-Preity Zinta Got Married To Her Boyfriend Gene Goodenough


बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर ली है। अंग्रेजी वेबसाइट मिस मालिनी मे छपी खबर के मुताबिक, फिल्म फेयर ने यह कन्फर्म किया है कि प्रीति अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजेलिस में एक निजी समारोह में शादी कर चुकी हैं। शादी की खबर की पुष्टि करने के लिए यह बात भी अहम मानी जा रही है कि प्राति की खास दोस्त सुजैन खान और सुरीली गोयल भी इस वक्त लॉस एंजेलिस में हैं। माना जा रहा है कि प्रीति अप्रैल में देसी अंदाज में शादी करेंगी। जिसमें वह बॉलीवुड सितारों को न्यौता देंगी। इससे पहले एक अंग्रेजी वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से खबर दी थी कि प्रीति ने अपनी शादी से जुड़ी जानकारी को 'दान देने की वजहों' से पब्लिक नहीं किया है, दरअसल प्रीति एक संस्थ चला रही हैं। सूत्र ने बताया कि 'प्रीति और जीन ने फैसला लिया है कि उनकी शादी से जुड़ा किसी भी तरह का प्रचार और उस तरह की कोई भी चीज चैरिटेबल वजह के चलते पब्लिक नहीं करेंगे। वे उनकी प्रीइवेट वैडिंग की तस्वीरें की नीलामी करेंगे और उससे मिला पैसा प्रीति जिंटा के फाउंडेशन के लिए जाएगा।' प्रीति का फाउंडेशन बच्चों की पढ़ाई और वृद्ध आश्रम की बहाली के लिए काम करता है। प्रीति ने काफी चौरिटेबल फाउंडेशन्स के लिए पहलकदमी की है। लेकिन उन्होंने कभी इस बार में कुछ बताया नहीं है। प्रीति और जीन अपने खुशनुमा पलों से भी समाज को इस तरह से कुछ देना चाहते हैं।'

ब्वॉयफ्रेंड जीन के साथ शादी के बंधन में बंधी प्रीति-Preity Zinta Got Married To Her Boyfriend Gene Goodenough
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.