मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
22 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को अपनी पहली ऑस्कर ट्रॉफी मिल चुकी है। उन्हें ये अवॉर्ड अपनी फिल्म ‘द रेवेनेंट’ में ह्यूज ग्लास के किरदार के लिए मिला, लेकिन उनके के लिए रोल निभाना आसान नहीं था। फिल्म एक सीन के लिए लियोनार्डो को भैंस का कच्चा लिवर खाना पड़ा था। जबकि असल जिंदगी में वो पूरी तरह शाकाहारी हैं। हालांकि, इस सीन के लिए पहले लियोनार्डो को मांस जैसी दिखने वाली चीज दी गई थी, लेकिन उन्हें लगा कि ऐसा करना गलत होगा।
फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोड्यूसर्स ने ये राज खोला कि एक पार्टिकुलर सीन के लिए उन्हें ढेर सारी चींटियों की जरूरत थी, जो कैलगरी जैसे ठंडे इलाके में नहीं थी। इसलिए उन्होंने ओरिगॉन और ओंटारियो (अमेरिका) से चींटियां मंगवाई। मगर मौसम में बदलाव की वजह से ये चींटियां रास्ते में ही मर गईं। बाद में उन्हें फिर से दोबारा चींटियां मंगवानी पड़ीं। फिल्म में ह्यूज ग्लास के किरदार में ढलना लियोनार्डो के लिए आसान नहीं था। बर्फीले पहाड़ो पर सफर करना, भालू से लड़ना और अपने दोस्त से अपने बेटे की मौत का बदला लेना। एक ही किरदार में ये सारे इमोशन लाना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था।
टाइटैनिक, द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट, शटर आइलैंड और इन्सेप्शन जैसी फिल्मों में लियोनार्डो ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जो बहुत ज्यादा बातें करते हैं। लेकिन ‘ह्यूज ग्लास’एक ऐसा शख्स हैं जो बहुत कम बोलता है। इस रोल में लियोनार्डो ने अपने एक्सप्रेशन्स से ही सारी बातें कही हैं। फिल्म में उनके चुनिंदा डायलॉग्स ही थे।
फिल्म के लिए लियोनार्डो सहित पूरी टीम को मुश्किल हालातों में शूटिंग करनी पड़ी। इस मूवी को कैलगरी (कनाडा) के बर्फीले जंगलों में शूट किया गया, जहां का तापमान -25 डिग्री तक चला जाता था। फिल्म की टीम 90 मिनट का शूट पूरा करने के लिए घंटों तक ट्रैवल करती थी, क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर नैचुरल लाइट चाहते थे। खराब मौसम की वजह से फिल्म के बर्फीले सीन्स की शूटिंग करीब 80 दिनों में हो पाई।
Keywords : Ants , imported , movie, Hughes Glass ,not easy to play, Hollywood, Interesting Facts ,Leonardo Dicaprio ,Starrer ,The Revenant
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.