दबंग 2 की शूटिंग कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। तेजी से शूटिंग निपटा कर निर्देशक अरबाज खान इस वर्ष क्रिसमस पर इसे रिलीज करना चाहते हैं। प्रकाश राज, दीपक डोब्रियाल, सोनाक्षी सिन्हा दबंग के सीक्वल में चुलबुल पांडे यानी की सलमान खान का साथ देंगे।
मुन्नी होगी या नहीं, इस बारे में कुछ बताया नहीं गया है। सूत्रों का कहना है कि दबंग 2 में करीना कपूर पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाएगा। करीना और सलमान में अच्छी पटती है जिसका लाभ उठाया जाएगा क्योंकि सलमान को करीना ना नहीं बोल सकती।
तो फिर मलाइका अरोरा खान का क्या होगा? दबंग के सफल होने में उनके डांस का भी अहम हिस्सा था। इस पर सूत्र का कहना है कि करीना का आइटम सांग तो पक्का है। मलाइका पर भी एक गीत फिल्माया जा सकता है और दबंग 2 में दो आइटम नंबर देखने को मिल सकते हैं।
मुन्नी होगी या नहीं, इस बारे में कुछ बताया नहीं गया है। सूत्रों का कहना है कि दबंग 2 में करीना कपूर पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाएगा। करीना और सलमान में अच्छी पटती है जिसका लाभ उठाया जाएगा क्योंकि सलमान को करीना ना नहीं बोल सकती।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.