लंदन। अभिनेत्री नाओमी वाट्स बड़े पर्दे पर ब्रिटेन की मरहूम राजकुमारी डायना का किरदार निभाने के लिए तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें लंदन में आकर रहना पड़ रहा है। ब्रिटेन में जन्मी वाट्स का पालन-पोषण आस्ट्रेलिया में हुआ। वह ओलिवर हिर्सचबिगेल की आने वाली फिल्म 'कॉट इन फ्लाइट' में नजर आएंगी।
फिल्म में वह वर्ष 1997 में फ्रांस में कार दुर्घटना में मरने वाली राजकुमारी डायना के जीवन के अंतिम दो वर्षो की कहानी बताएगी।
एक वेबसाइट की रपट के अनुसार वाट्स ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह इस हाई-प्रोफाइल किरदार को निभाने को लेकर घबराई हुई हैं।
एक सूत्र ने बताया, "नाओमी शूटिंग शुरू होने से पहले खुद को किरदार के अनुरूप ढालना चाहती हैं।"
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.