BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
मुंबई।। अभिनेत्री श्रीदेवी इन दिनों एक फिल्म की कहानी पढ़ने में व्यस्त हैं। यदि उन्हें फिल्म पसंद आती है, तो वह निर्देशक-कोरियॉग्रफर प्रभु देवा के साथ काम करेंगी।
एक प्रोग्राम के दौरान श्रीदेवी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रभुदेवा के साथ फिल्म में काम कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'इस समय मैं कई सारी फिल्मों की कहानियां सुन रही हूं। प्रभु देवा हमेशा से मेरे पसंदीदा नर्तक, अभिनेता और कोरियॉग्रफर रहे हैं। यदि मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी।'
श्रीदेवी ने 15 सालों के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से फिल्मों में वापसी की। लेकिन अब तक उनकी अगली किसी फिल्म में काम करने की खबर नहीं आई है।
प्रभुदेवा और श्रीदेवी को इस साल इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी (आइफा) अवार्ड्स में साथ नृत्य करते देखा गया था।
एक प्रोग्राम के दौरान श्रीदेवी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रभुदेवा के साथ फिल्म में काम कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'इस समय मैं कई सारी फिल्मों की कहानियां सुन रही हूं। प्रभु देवा हमेशा से मेरे पसंदीदा नर्तक, अभिनेता और कोरियॉग्रफर रहे हैं। यदि मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी।'
श्रीदेवी ने 15 सालों के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से फिल्मों में वापसी की। लेकिन अब तक उनकी अगली किसी फिल्म में काम करने की खबर नहीं आई है।
प्रभुदेवा और श्रीदेवी को इस साल इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी (आइफा) अवार्ड्स में साथ नृत्य करते देखा गया था।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.