Home » » आदित्य चोपड़ा के साथ फिर काम करेंगे शाहरुख

आदित्य चोपड़ा के साथ फिर काम करेंगे शाहरुख





बॉलीवुड के ‘किंगखान’ शाहरुख खान जाने-माने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के साथ एक बार फिर से काम कर सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख और आदित्य की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मों में धूम मचा सकती है।
आदित्य चोपड़ा ने बतौर निर्देशक अपने सिने करियर की शुरुआत 1995 में शाहरुख, काजोल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ से की थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर सफलता का नया इतिहास रच दिया था। यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में आज भी दिखाई जा रही है।
आदित्य चोपड़ा ने दूसरी बार वर्ष 2000 में शाहरुख खान के साथ ही बतौर निर्देशक ‘मोहब्बतें’ बनाई। इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने तीसरी बार शाहरुख खान को लेकर ही वर्ष 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ निर्देशित की। अब चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा ने एक बार फिर से शाहरुख को लेकर फिल्म निर्देशित करने का मन बना लिया है। अगर सब कुछ सही रहा तो दर्शक एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख और आदित्य की सुपरहिट जोड़ी वाली फिल्म देख सकते है।


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.