Home » » शाहरुख से छीना गया मफलर, फाड़ दी टीशर्ट

शाहरुख से छीना गया मफलर, फाड़ दी टीशर्ट



किसी भी फिल्म सितारे के लिए फैन्स उसकी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। लेकिन कभी-कभार फैन्स की वजह से ये सितारे बड़ी समस्या में घिर जाते हैं। कुछ ऐसा ही पिछले दिनों शाहरुख खान के साथ हुआ।

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया लेने के लिए एक मॉल में गए थे। शाहरुख चाहते थे कि वह दर्शकों से सीधे पूछ सकें कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। 

शाहरुख ने ऐसा किया भी लेकिन वह फैन्स की इतनी भीड़ जमा हो गई कि उन्हें कार्यक्रम छोड़कर जाना ही पड़ा। चूंकि इस कार्यक्रम को खुले मंच में रखा गया था इसलिए शाहरुख के अलग से निकलने की कोई व्यवस्‍था नहीं थीँ। 

शाहरुख को अपने प्रशंसकों की इसी भीड़ के बीच से गुजरना था। शाहरुख जब भीड़ के बीच से निकल तो लोगों में उन्हें करीब से देखने और छूने की होड़ लग गई। सुरक्षा गार्ड लोगों की इस भीड़ से शाहरुख को दूर रखने में बार-बार फेल हो रहे थे। 

इसी बीच कुछ प्रशंसकों द्वारा शाहरुख खान का मफलर उनसे छीन लिया गया। इस बीच थोड़ी बहुत छीना-छपटी भी शुरु हो गई। इस छीना-छपटी में शाहरुख की टीशर्ट में फट गईं।

हालांकि शाहरुख ने इस घटना पर प्रशंसकों पर किसी भी तरह का गुस्सा नहीं उतारा। वह अपने फैन्स को ही अपना भगवान कहते आए हैं। और भगवान कि किए पर प्रश्‍न तो खड़े नहीं किए जाते।

हालांकि शाहरुख ने अपने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि जिसके पास भी मफलर हो वह उसे वापस कर दे। चूंकि वह किसी का तोहफा है। शाहरुख ये बात मिन्नत करने के अंदाज में कही।




Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.