Home » , , » 20 करोड़ का फ्लैट खरीद सलमान ने किया ब्‍लैक मनी को व्हाइट!

20 करोड़ का फ्लैट खरीद सलमान ने किया ब्‍लैक मनी को व्हाइट!

salman,
salman,


salman,

अभिनेता सलमान खान बाजार भाव से करीब 6 गुने अधिक कीमत पर बांद्रा इलाके में फ्लैट खरीद कर विवाद में फंस गये हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी वाय.पी. सिंह ने सलमान पर बिल्डर के साथ मिलकर नॉन एफएसआई घोटाला करने का आरोप लगाया है। सिंह ने गुरुवार को मराठी पत्रकार संघ में प्रेस कांफ्रेंस लेकर आरोप लगाया कि सलमान खान ने बांद्रा (प.) स्थित बुलोक कार्ट रोड पर ‘दी एड्रेस’ इमारत में 1079 वर्ग फुट का जो फ्लैट खरीदा है। उसके लेन-देन में मनी लॉन्ड्रींग हुई है। उन्होंने बताया कि सलमान ने ‘दी एड्रेस’ इमारत में 1,80,000 रुपये वर्गफुट के हिसाब से 1079 वर्ग फुट का फ्लैट ख्ररीदा है। इस फ्लैट के लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि अदा की है जबकि ‘दी एड्रेस’ इमारत में फ्लैट 20 से 30 हजार रुपये वर्गफुट से हिसाब से बिक रहे हैं। सिंह ने आरोप लगाया है कि बहुत संभव है कि सलमान ने किसी के ब्लैक मनी को वाइट करने के मकसद से करीब 4 करोड़ रुपये के फ्लैट के लिए 6 गुना अधिक यानी 20 करोड़ रुपये चुकाये हैं। लिहाजा पुलिस को इस पूरे लेन-देन की बारीकी से जांच करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सलमान और बिल्डर ने सांठगांठ करके गार्डन, स्विमिंग पूल आदि नॉन एफएसआई एरिया की खरीद-फरोख्त करने के घोटाले को अंजाम दिया है। सीआरजेड कानून का हुआ उल्लंघन पूर्व आईपीएस अधिकारी वाय.पी. सिंह ने अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगाने के साथ साथ ‘दी एड्रेस’ इमारत का निर्माण करने वाले समुद्रा डेवलपर भी तोहमत मढी है। उन्होंने बताया कि ‘दी एड्रेस’ इमारत का निर्माण 9 हजार वर्गफुट जमीन पर हो रहा है। कोस्टल रेग्युलेटरी जोन (सीआरजेड) के नियमानुसार इस इमारत की ऊंचाई सिर्फ चार या पांच मंजिला होनी चाहिए, परंतु नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे 80 मीटर ऊंचा यानी करीब 28 मंजिला बनाई जा रही है। लगे हाथ सिंह ने ‘दी एड्रेस’ इमारत के निर्माण के लिए दी गई जीआरजेड की अनुमति में भी गड़बड़झाला होने की बात कही है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.