BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
मुंबई।। बॉलिवुड के बदशाह शाहरुख के घर में रहने का मन है, तो यह मौका आपको किंग खान दे रहे हैं। आप तीन लाख रुपये महीने किराया देकर शाहरुख के मुंबई वाले घर में रह सकते हैं, लेकिन यह मन्नत नहीं है। यह शाहरुख की मुंबई में खरीदी हुई पहली प्रॉपर्टी है, जिससे किंग खान को बेहद लगाव है और वह उसे अपने लिए काफी लकी मानते हैं। कार्टर रोड के अमृत अपार्टमेंट के सातवें माले पर शाहरुख का तीन बीएचके फ्लैट है। यहां तीन बेडरूम, लिविंग रूम और मॉड्यूलर किचन है। अगर आप इस घर में रहने का मन इसलिए बना रहे हैं कि वहां आपको शाहरुख की कुछ यादगार चीजें मिलेंगी, तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकता हैं। यह पूरा फ्लैट अनफर्निश्ड है, लेकिन पूरा एयरकंडीशन है। इसमें शाहरुख का कोई सामान नहीं है। कब खरीदा था यह घर: शाहरुख ने मुंबई में सबसे पहले यही प्रॉपर्टी खरीदी थी। वहां के निवासियों का कहना है कि शाहरुख फिल्म 'दीवाना' की रिलीज के बाद यहां शिफ्ट हुए थे। तब वह रेड कलर की पजेरो कार चलाते थे। स्थानीय शख्स ने याद करते हुए बताया कि शाहरुख का बेटा भी यहीं पैदा हुआ था। शाहरुख इस घर को बेहद लकी मानते हैं, इसलिए वह इसे बेचना नहीं चाहते हैं। मन्नत में शिफ्ट होने से पहले कई साल वह इसी फ्लैट में रहे थे। 15 लाख सिक्युरिटीः यूं तो महज 1.5 लाख रुपये में इससे बड़ा घर इसी सोसायटी में किराए पर मिल सकता है, लेकिन शाहरुख के घर के लिए लोग ज्यादा रकम तक चुकाने को तैयार हैं। जब से पता चला है काफी लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है। ब्रोकर के मुताबिक समुद्र किनारे स्थित सातवीं मंजिल के इस फ्लैट के लिए 15 लाख रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट करना पड़ेगा।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.