Home » » 'ओके जानू' से आदित्य-श्रद्धा का पहला लुक जारी -First Look Of Aditya Roy Kapur And Shraddha Kapoor-s Ok Jaanu

'ओके जानू' से आदित्य-श्रद्धा का पहला लुक जारी -First Look Of Aditya Roy Kapur And Shraddha Kapoor-s Ok Jaanu


बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। सुपरहिट फिल्म 'आशि़की 2' से फेमस हुई जोड़ी इस बार आने वाली फिल्म 'ओके जानू' में नजर आएंगी। 'ओके जानू' से आदित्य-श्रद्धा का पहला लुक जारी किया गया है। 'ओके जानू' के प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर शाद अली हैं।श्रद्धा फिलहाल 'बागी' के और 'रॉक ऑन 2' में भी काम कर रही हैं। श्रद्धा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 में 'तीन पत्ती' फिल्म से की थी।

'ओके जानू' से  आदित्य-श्रद्धा का पहला लुक जारी -First Look Of Aditya Roy Kapur And Shraddha Kapoor-s Ok Jaanu
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.