मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
शाहरुख खान की आगामी फिल्म फैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने 'किंग खान' के फैंस के बीच में खलबली मचा दी है। फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प, रोमांच और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में शाहरुख, गौरव नामक प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं।गौरव आर्यन खन्ना के बहुत बड़े फैन हैं। आर्यन यानी शाहरुख खान फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका में हैं और गौरव की शक्ल आर्यन खन्ना से काफी मिलती है। लेकिन फैन का तरीका किंग खान को नागवार गुजरता है। फिल्म में यंग फैन का किरदार निभाने के लिए शाहरुख ने वीएफएक्स तकनीक का सहारा लिया है। फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी।
क्या आप ने देखा 'फैन' का ट्रेलर ?-Fan Trailer Is Out
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.