Home » » इश्किया में इश्क लड़ाने को तैयार 'धक-धक गर्ल'' माधुरी''

इश्किया में इश्क लड़ाने को तैयार 'धक-धक गर्ल'' माधुरी''



विशाल भारद्वाज अपनी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ काम करने लेकर काफी रोमांचित हैं। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'इश्किया' के सीक्वल में काम करने के लिए मोहक मुस्कान के लिए ख्यात माधुरी को चुना गया है।

विद्या बालन की जगह माधुरी दीक्षित को फिल्म के सीक्वल में लेने की बात लंबे समय से हो रही थी। विशाल ने अपने नवीनतम संगीत एलबम 'बरसे बरसे' के लांचिंग के दौरान 'इश्किया 2' में माधुरी के काम करने की खबर की पुष्टि की।

फिल्म 'इश्किया' में विद्या बालन के सराहनीय काम करने के बाद भी माधुरी को लेने के सवाल पर विशाल ने जवाब दिया कि दर्शकों को फिल्म देखने के बाद खुद अहसास हो जाएगा कि मैंने क्यों विद्या की बजाय माधुरी को चुना है।

इसके अलावा एक अन्य सवाल कि फिल्म के सीक्वल बनाने की प्रेरणा राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना तो नहीं था, इसके उत्तर में उनका कहना था कि सीक्वल का ख्याल उनके मन में 'इश्किया' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बहुत पहले से था।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.