

करण जौहर चाहते हैं कि फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' के सीक्वल में वही कलाकार काम करें जिन्होंने इसके प्रीक्वल में काम किया था। इसके लिए वे जी-तोड़ कोशिश भी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर K3G के सीक्वल में काम करने के मूड में नहीं हैं। इससे पहले भी बेबो ने करन की फिल्म 'अग्निपथ' में एक आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया था।
करीना कपूर जिन्होंने K3G में रितिक रोशन के अपोजिट एक्टिंग की थी, इसके सीक्वल में काम करने की इच्छुक नहीं दिख रही हैं। फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' में काम करने के बाद रितिक और करीना के संबंधों में खटास आ चुकी है।
करीना तारीखों की समस्या बताते हुए कह रही हैं कि करण को जिस समय डेट चाहिए उस समय उनके डेट खाली नहीं हैं जबकि सूत्रों का कहना है कि बेबो रितिक के कारण काम करने से कतरा रहीं हैं। कारण चाहे जो भी हो लेकिन अब यह असंभव ही लगता है कि बेबो इसमें काम करने के लिए राजी होंगी।
वहीं दूसरी तरफ करण बड़े पर्दे पर करीना और रितिक की केमित्ट्री को दोबोरा लाना चाहते हैं। अब देखते हैं कि बेबो करन को हाँ कहती हैं या नहीं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.