
शाहरुख खान का यह विश्वास है कि वह बॉडी डबल के बिना स्टंट सीन कर सकते हैं लेकिन ऐसा कर वह खुद को ही मुसीबत में डाल रहे हैं।
किंग खान ने बैटपॉड (बैटमैन के लिए डिजाइन बाइक) की सवारी करने की योजना बनाई है और सांस रोक देने वाले कुछ स्टंट वे खुद ही करने की बात कर रहे हैं।
शाहरूख ने हाल ही में मुंबई के एक हॉस्पिटल में घुटने की सर्जरी भी करवाने वाले हैं और स्टंट करने की उनकी योजना उन्हें मुसीबत में डाल सकती है।
नाम न छापने की शर्त पर एक फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि शाहरुख खान एक बड़ा जोखिम ले रहे हैं क्योंकि उनके बाएँ घुटने में दर्द की शिकायत है और स्टंट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल न करना जिंदगी भर की चोट मिलने के लिए काफी है।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख को विश्वास है कि वह बॉडी डबल के बिना स्टंट कर लेंगे और इसके लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। अभ्यास के एक सप्ताह बाद ही स्टंट सीन शूट कर लिया जाएगा। जुलाई के अंत में महत्वपूर्ण दृश्यों के शूट के बाद शाहरुख के घुटनों की सर्जरी भी होनी है।
डॉ. अली ईरानी (जो घुटने की सर्जरी की योजना बना रहे हैं) ने बताया कि किंग खान के मांसपेशियों को मरम्मत की जरूरत है।
फिल्मिस्तान स्टूडियो, गोरेगांव में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया जाएगा |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.