
विद्या बालन एक किस्म के डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ नजदीकी लोगों को छोड़ दें तो और किसी को मालूम नहीं है। हालांकि विद्या और उनके शुभचिंतकों के लिए यह डिसऑर्डर खास चिंता का विषय नहीं है।
इसे ऑबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर कहा जाता है, जिसके तहत विद्या साफ-सफाई को लेकर हद दर्जे तक सजग हो गई हैं। विद्या साफ-सफाई को लेकर हद दर्जे की जुनूनी हो गई हैं। उनका घर स्वच्छता का प्रतीक बन कर रह गया है। जहां कहीं भी उन्हें धूल का जरा सा अंदेशा होता है, वह उसे साफ करने में जुट जाती हैं। सिर्फ सजावटी वस्तुएं ही नहीं, विद्या को अखबार तक सलीके से रखने की आदत पड़ गई है।
घर तो छोड़िए उनकी वैनिटी वैन भी चमकती रहती है। इसकी साफ-सफाई को लेकर भी वह बेहद संवेदनशील हैं। इस लिहाज से कह सकते हैं कि विद्या स्वच्छता बनाए रखने की मुहिम की ब्रांड एंबेसडर बनने लायक हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.