बैनर : इनविंसिबल एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड
निर्माता : अमित चंद्रा, रेशमा चंद्रा, कृष्णन चौधरी
निर्देशक : संजय खंडूरी
संगीत : अमजद नदीम, संतोख सिंह
कलाकार : विवेक ओबेरॉय, मल्लिका शेरावत, आशुतोष राणा, अंशुमन झा, नेहा धूपिया (आइटम नंबर)
रिलीज डेट : 5 अक्टोबर 2012
फिल्म की कहानी अपने नाम के अनुरुप किस्मत, प्यार, पैसा और दिल्ली के इर्दगिर्द घूमती है। 23 वर्षीय लोकेश (विवेक ओबेरॉय) कॉलेज स्टुडेंट है। मध्यमवर्गीय परिवार का लोकेश पार्ट टाइम काम करता है।
एक फैशन इवेंट में वह एंकर लविना (मल्लिका शेरावत) को देखता है और उस पर फिदा हो जाता है। मेट्रो स्टेशन पर वह लविना से प्यार का इजहार करने का निश्चय करता है। घटनाक्रम कुछ ऐसे घटते हैं कि लोकेश और लविना साथ हो जाते हैं और दिल्ली की गलियों में पूरी रात उन्हें घूमना पड़ता है।
![]() |
vivek oberoi, milika serawat |
![]() |
milika serawat |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.