Home » , » करीना बोलीं- मैं तो पहले से शादीशुदा हूं, खोले सैफ के भी राज

करीना बोलीं- मैं तो पहले से शादीशुदा हूं, खोले सैफ के भी राज




मुंबई। कानूनी तौर पर सैफ अली खान की बेगम बनने जा रहीं करीना कपूर ने उनके बारे में कुछ राज खोले हैं। उन्‍होंने बताया है कि सैफ को हिंदी फिल्‍में देखना पसंद नहीं है। यहां तक कि वह करीना की सारी फिल्‍में भी नहीं देखते। वर्ष 2007 में आई 'जब वी मेट' करीना की अंतिम फिल्‍म है, जिसे सैफ ने देखा था। जबकि वर्ष 2010 में आई 'दबंग' के बाद उन्‍होंने कोई हिंदी फिल्‍म नहीं देखी। करीना की नई फिल्‍म 'हीरोइन' की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन सैफ को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा और वह यह फिल्‍म देखने नहीं गए। सैफ के बारे में बताते हुए करीना कहती हैं कि वह बहुत अंग्रेजीदां हैं। हालांकि, करीना उन्‍हें 'परफेक्‍ट प्रोफेशनल' मानती हैं। वह कहती हैं कि अंग्रेजीदां होते हुए भी वह कभी-कभी एकदम देसी बन जाते हैं। बकौल करीना 'ओमकारा में उसे लंगड़ा त्‍यागी की भूमिका में देखिए। कितना रियल लगता है।' करीना को सैफ की यह बात सबसे अच्‍छी लगती है कि वह मायानगरी की गलाकाट प्रतियोगिता की परवाह बिए बिना बेफिक्र रहते हैं। करीना के मुताबिक सैफ फालतू बातों को लेकर परेशान नहीं होते हैं, लेकिन अपना काम बखूबी करते हैं।सैफ और करीना की शादी की तैयारियां तेज हैं, लेकिन लगता है कि करीना इसे लेकर कुछ खास उत्‍साहित नहीं हैं। उन्‍होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सभी को पता है कि वह और सैफ पांच साल से साथ रह रही हैं और वह कई बार पटौदी (सैफ का पुश्‍तैनी गांव) भी जा चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि उन दोनों ने मिल कर एक घर भी खरीदा है और दोनों उसमें साथ रहे हैं। करीना का कहना है कि वह और सैफ शादी तो पहले ही कर चुकी हैं, बस अब इसे कानूनी जामा पहनाना है। हनीमून को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी करीना ने कुछ ठंडे अंदाज में ही दिया। उन्‍होंने कहा, "हम पहले भी कई बार साथ छुट्टियां मनाने जा चुके हैं, क्योंकि हम आने वाले कल में विश्वास नहीं करते। मेरे दोस्त अर्जुन कपूर (बोनी कपूर के बेटे) ने हाल ही में मुझसे पूछा था कि अब हम कब छुट्टी मनाने जा रहे हैं। अगर सैफ और मैं फिर किसी हॉलीडे पर गए तो वह हमारा 250वां हनीमून होगा। वैसे, दिसंबर में हम एक बार फिर छुट्टियां मनाने वाले हैं।"12 सितंबर को सैफ बांद्रा स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में करीना से शादी के लिए जरूरी कागजात जमा करवा आए हैं। नियम के मुताबिक आवदेन के 30 दिन बाद युगल कभी भी शादी कर सकते हैं। सैफ की मां शर्मिला 18 अक्टूबर को दावत-ए-वलीमा के लिए दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को न्‍यौता भेज चुकी हैं। परंपरा के अनुसार दावत-ए-वलीमा शादी के बाद ही दिया जाता है। यानी 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच दोनों कभी भी शादी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सैफ को अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम इब्राहिम और बेटी का नाम सारा है।चर्चा ऐसी भी है कि करीना शादी के बाद इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए तैयार हो गई हैं। पाकिस्तान के उर्दू अखबार 'नया अखबार' ने कुछ दिन पहले ही दावा किया था कि सैफ के कहने पर करीना इस्लाम कुबूल करने के लिए तैयार हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैफ ने करीना के सामने शादी के लिए यही शर्त रखी थी कि वे उनकी मां शर्मिला टैगोर की राह पर चलते हुए इस्लाम धर्म को स्वीकार करें। इसके बाद करीना कपूर ने इस्लाम अपनाने के लिए हामी भर दी।' शर्मिला टैगोर ने 1969 में मंसूर अली खान पटौदी से शादी के लिए इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था और अपना नाम बेगम आयशा सुल्ताना रख लिया था। हालांकि, अभी तक करीना कपूर या उनके किसी करीबी ने इस बात की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन कि उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया है या नहीं। हाल में करीना कपूर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो वह गुस्‍सा गई थीं। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन करीना से जुड़ी ताज़ी खबर यह है कि प्रेग्नेंसी क्लॉज की वजह से उन्हें फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'रामलीला' से हाथ धोना पड़ा है। बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डायरेक्टर भंसाली ने बॉलीवुड के ट्रेंड के हिसाब से करीना कपूर से प्रेग्नेंसी क्लॉज पर दस्तखत करने को कहा था, लेकिन जब करीना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।प्रेग्नेंसी क्लॉज के तहत हीरोइन से यह सहमति ली जाती है कि फिल्म के निर्माण के दौरान वह प्रेग्नेंट नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक, 'करीना कपूर और भंसाली के बीच पैसे को लेकर कोई विवाद नहीं था। मीडिया में पैसे को लेकर छपी बातें गलत हैं।' संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को करीना की जगह इस फिल्म में शामिल किया है। दीपिका के अलावा रनवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आएंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.