

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने हाल ही में एक रोल्स रॉयस कार खरीदी है।
उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र के सतारा स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में शनिवार को करवाया है। इस कार के लिए आमिर ने एक स्पेशल नंबर की मांग की है। यह नंबर है MH 11 AX 1।
शनिवार को आरटीओ कार्यालय में सिल्वर कलर की एक चमचमाती रोल्स रॉयस कार दाखिल हुई। इसे देखने के लिए कई लोगों की आंखें उसी तरफ घुम गईं।
उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वी.आर. गुजराती ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कार के मालिक आमिर खान ही हैं और उन्होंने इसके नंबर प्लेट के लिए '1' नंबर उन्हें एलॉट करने का अनुरोध किया है। आमिर ने मांगे गए स्पेशल नंबर के लिए 47 लाख टैक्स और 3 लाख रुपए एक्सट्रा जमा करवाएं हैं।
हालांकि फॉर व्हीलर सीरीज में नंबर नहीं होने के कारण टू व्हीलर सीरीज का नंबर आमिर को एलॉट किया गया है। कार का रजिस्ट्रेशन एडविटल पोस्ट स्टूडियो लिमिटेड, 7डी, सिल्वर वैली सोसायटी, महाबलेश्वर के नाम पर करवाया गया है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.