

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान का अपने घर मन्नत में एक शानदार पार्टी देना राजनीतिक पार्टी शिवसेना को बिलकुल भी रास नहीं आया है|शिवसेना ने मुंबई में हुए धमाकों के बावजूद किंग खान के पार्टी करने पर जमकर नाराजगी जताई है|
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना'में शाहरुख़ के ऐसा करने पर जमकर आलोचना की गई है और लिखा गया है कि सिल्वर स्क्रीन पर जो हीरो बने फिरते हैं असल जिंदगी में वह ही विलेन बन चुके हैं|एक तरह जहां बुधवार को मुंबई में तीन जगहों पर हुए धमाकों में कई लोगों की जान चली गई|
वहीं शाहरुख़ पार्टी मनाने में व्यस्त रहे|गौरतलब है कि शाहरुख़ ने बीते शुक्रवार यानि 16 जुलाई को अभिनेत्री कैटरीना कैफ के जन्मदिन और उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की स्क्रीनिंग के दौरान एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड कि कई जानी मानी हस्तियों जैसे ऋतिक रोशन,फरहान अख्तर,अर्जुन रामपाल,चंकी पाण्डेय,अभय देओल,कैटरीना कैफ,करण जौहर आदि कि शिरकत की|
इस मामले पर शाहरुख़ ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है|वहीं उनकी पार्टी में शिरकत कर खुश हुए फरहान अख्तर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट पर शाहरुख़ को शानदार पार्टी देने पर धन्यवाद दिया है|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.