Home » » शाहरुख ने किया भोपाल में FASHION BLUNDER!

शाहरुख ने किया भोपाल में FASHION BLUNDER!



बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान आज भोपाल में हैं। शाहरुख अपनी नई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के प्रमोशन के सिलसिले में यहां पहुंचे। तकरीबन दोपहर 1.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर शाहरुख का प्लेन लैंड हुआ। व्हाइट शर्ट और हाफ ब्लैक जैकेट पहने एयरपोर्ट पर उतरे शाहरुख खान को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। शाहरुख ने उन्हें निराश नहीं किया और कुछ फोटो भी खिंचवाए। शाहरुख ने अपने फैन्स का हाथ हिलाकर और एक लंबी मुस्कान के संग अभिवादन किया। यहां से वे सीधे डीबी सिटी के लिए रवाना हुए, जहां वे फिल्म प्रमोशन के लिए अपने फैन्स से रूबरू हुए। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो साल पहले शाहरुख फिल्म 'रा-वन' के प्रमोशन के लिए भोपाल आए थे। भले ही शाहरुख बॉलीवुड के किंग हों, लेकिन गलतियां उनसे भी होती हैं। तकरीबन दो साल बाद फिर से भोपाल पहुंचे शाहरुख ने फैशन ब्लंडर कर दिया है। वे दो साल पुराने ड्रेसिंग स्टाइल में ही अपने भोपाली फैन्स से मिलने पहुंचे। पिछली बार भोपाल विजिट के दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक जैकेट पहना था और इस आज भी वह कुछ इसी स्टाइल में यहां पहुंचे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.