'टर्निग द पेज इज द बेस्ट फिलिंग इन द वर्ल्ड'। जी हां पुराने गिले शिकवे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है। जिंदगी के पुराने पन्नों को पलटने का एहसास सबसे बेहतरीन होता है, क्योंकि जिंदगी की उस किताब में उस एक पन्ने के अलावा जिसमें हम अटके होते हैं, आगे और भी बहुत कुछ खास होता है। ये बातें हमने नहीं बल्कि किंग खान ने लिखी हैं। रविवार को मुंबई में इफ्तार पार्टी में सलमान के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी भूलाकर दोस्ती की नई शुरुआत करने के बाद शाहरुख ने ट्वीट किया है।
पढ़ें : जब मिले दो बिछड़े यार
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों खान अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर फिर से दोस्त बन गए। पिछले पांच साल से दोनों के रिश्ते में खटास आई हुई थी, काफी सालों से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, लेकिन रमजान के पाक मौके पर दोनों ने अपनी वह कड़वी पुरानी बातें और यादें भुला दी और एक नए रिश्ते की शुरुआत की।
काफी समय से ट्विटर से दूरी बनाए रखने वाले शाहरुख ट्विटर पर वापस आ चुके हैं। शाहरुख के ट्वीट से ये बात साफ पता चलती है कि वो पुरानी और कड़वी यादों को भूलकर आगे बढ़ने को ही समझदारी समझते हैं।
Home »
Shah Rukh Khan
» शाहरुख ने कुछ यूं बयां की सल्लू संग मिलन की कहानी
शाहरुख ने कुछ यूं बयां की सल्लू संग मिलन की कहानी
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 15:07
with No comments
Labels:
Shah Rukh Khan

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.