Home » » अरे! मेरे बदन पर बिकनी अच्छी नहीं लगेगी इसलिए...

अरे! मेरे बदन पर बिकनी अच्छी नहीं लगेगी इसलिए...



बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां इस समय अंग प्रदर्शन की किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं मगर ज़रीन खानऐसा करना नहीं चाहती|ज़रीन ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह हाउस फुल-2 में बिकनी पहनेंगी|

उन्होंने कहा कि वह फिल्म में बिकनी नहीं पहनने वाली हैं क्योंकि उनकी उनका फिगर वैसा है ही नहीं जिसपर बिकनी सूट करे|

जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें बिकनी नहीं पहनना है तो वो आजकल जिम में इतना पसीना बहाकर अपना वजन क्यों कम कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका लुक बहुत ही ग्लैमरस है इस वजह से वह वजन कम रही हैं मगर बिकनी पहनने का उनका कोई इरादा नहीं है|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.