Home » » शाहरुख़ से करीना की करीबी सलमान को नहीं पसंद!

शाहरुख़ से करीना की करीबी सलमान को नहीं पसंद!


ऐसा लगता है कि सलमान खान अगली फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में निभाए गए बॉडीगार्ड लवली सिंह के कैरेक्टर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। फिल्म में सलमान ने करीना के बॉडीगार्ड की भूमिका निभाई है। सलमान खान करीना कपूर को लेकर काफी पजेसिव दिखते हैं और बेबो के शाहरुख खान के करीब होने पर काफी असहज महसूस करते हैं।

करीना और शाहरूख काफी करीब हैं। इसलिए मैं सोचता हूं कि करीना को मेरे और शाहरूख की दुश्मनी का स्टेट्स पता चल गया होगा। सलमान ने ताना मारते हुए शाहरूख से उनके संबंधों के बारे में पूछने पर ऐसा बताया।

सलमान यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं करीना का फेवरेट खान नहीं हूं क्योंकि जिसके साथ भी वे काम करती हैं वही उनका फेवरेट हो जाता है। इसलिए कोई भी खान करीना का फेवरेट नहीं है।

सलमान ने वास्तविक जीवन में भी खुद को करीना का बॉडीगार्ड बताते हुए कहा कि किसमें इतनी हिम्मत है कि वह बेबो के पास फटक भी पाए।

इस बात को सुनकर शाहरुख के बारे में तो पता नहीं लेकिन सैफ अली खान जरूर सोच रहे होंगे।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.