Home » » सल्लू-कैट की खत्म हो चुकी लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट

सल्लू-कैट की खत्म हो चुकी लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट


सलमान और कैटरीना की खत्म हो चुकी लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आया है। सल्लू और कैट ने तय कर लिया है कि वे स्क्रीन पर किस सीन नहीं करेंगे। लेकिन ऑफ स्क्रीन उनके बीच काफी कुछ चल रहा है।

इनसे जुड़ी एक और खबर आई है कि फराह खान के बुलाने पर एक रियलिटी शो के सेट पर सलमान और कैटरीना दोनों ही पहुंचे। उनके वहां पहुंचने के बाद घटी एक घटना वहां मौजूद सभी लोगों के लिए सुखद आश्चर्य से कम नहीं थी।

करीबी सूत्रों से पता चला है कि जब सल्लू और कैट का आमना-सामना हुआ तब दो मिनट के लिए दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान वहां कुछ मीडियाकर्मी मौजूद थे और बिना कोई देरी किए वहां कैमरे के फ्लैश चमकने लगे।

हालांकि यह देखकर दर्शकों में एक अजीब सन्नाटा छा गया था। फिर अचानक से फराह खान सामने आईं और उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि अगर इनकी एक भी तस्वीर लीक हुई तो वे इस शो से अलग हो जाएंगी। अब यह भी काफी दिलचस्प होगा कि सलमान की यह जादू की झप्पी क्या रंग दिखाती है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.