Home » » चाहकर भी लड़कियों से खुद को दूर नहीं रख पा रहे रणबीर

चाहकर भी लड़कियों से खुद को दूर नहीं रख पा रहे रणबीर


रणबीर कपूर उभरती मॉडल्स और अभिनेत्रियों से संतुलित दूरी रखने की काफी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फिर भी लड़कियां उनके आकर्षण से दूर नहीं रह पा रही हैं। खबर है कि कपूर बॉय पिछले दिनों लंदन प्रवास पर एक सोशलाइट से खूब दोस्ती बढ़ाते देखे गए।



हालांकि इस महिला की एक बेटी भी है लेकिन यह खुद भी कम आकर्षक नहीं है। मुंबई के पार्टी सर्किल्स में जाने वाले इन दोनों के संबंध और एक-दूसरे के साथ समय गुजारने पर खूब ध्यान दे रहे हैं।



यह भी पता चला है कि इन दोनों के कई कॉमन दोस्त भी हैं। इस सोसाइटी वुमेन के परिवार का नाता बॉलीवुड के एक डिजाइनर से भी है। हालांकि रणबीर नहीं चाहते कि यह दोस्ती चर्चा का विषय बने और उनकी दोस्त भी ऐसा नहीं चाहतीं। इसीलिए वह साथ नजर नहीं आने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। आगे चलकर यह मामला क्या रुख लेता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल रणबीर ने सोसाइटी सर्कल में शानदार तरीके से कदम तो रखा ही है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.