शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बिटिया व फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने रनवीर सिंह के लिए कहा है कि वे सबसे हॉट लड़के हैं। लेकिन जब एक अनाधिकारिक डेट पर वे उनके साथ गईं थीं तो जल्द ही चली आईं।
आखिर ऐसा क्या हुआ था सोनाक्षी कि आपको इतनी जल्दी वहां से आना पड़ा जबकि आपने कहा था कि रनवीर बहुत हॉट हैं। रनवीर खुलेआम "दबंग" गर्ल के साथ बाहर जाने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
जब इसके बारे में सोनाक्षी से पूछा गया तो वे शर्म से लाल हो गईं और कहा, "मैं रनवीर के साथ बात करना चाहती थी और उससे कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक रूप से नहीं कहा करें।"
वहीं जब हमने रनवीर को बताया कि सोनाक्षी ने उनके प्रपोजल को विनम्रता के साथ ठुकरा दिया है तो वे हंसने लगे और कहा, "क्या सोनाक्षी, तुमने दिल तोड़ दिया।"
इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, "मैं उसके लिए बहुत खुश हूँ, वह बहुत काम कर रहीं हैं और मुझे यकीन है कि हम एक दीन जरूर साथ काम करेंगे।"
कोई बात नहीं सोनाक्षी, आप सिर्फ एक 'दोस्ताना' डेट समझ कर रनवीर के साथ मुलाकात तो कर ही सकतीं हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.