बॉलीवुड में हर कोई सलमान की सनक को अच्छी तरह से जानते हैं। सलमान जब किसी बात के लिए जिद पर अड़ जाते हैं तो फिर उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता और इस बार इनकी सनक है कि वो अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में अपना ब्रेसलेट पहनें। सलमान के फैन्स ये अच्छी तरह जानते है कि उनकी हर फिल्म में उनके हाथ में हमेशा एक ब्रेसलेट नजर आता है। सलमान रियल जिंदगी में भी इस ब्रेसलेट को अपने से अलग नहीं रखते।
उनकी मानें तो यह उनका लकी चार्म है और भला वो अपने लकी चार्म से कैसे दूर रह सकते हैं? फिल्म तेरे नाम में वे सबसे पहले इस ब्रेसलेट को पहने नजर आए थे और फिल्म ने धमाल मचा दिया था। उसके बाद कई फिल्मों में सलमान ने इस ब्रेसलेट को पहनना नहीं भूला। जिस किसी फिल्म में सलमान ने यह ब्रेसलेट पहना उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल निकली। सूत्रों की मानें तो सलमान ने अपनी फिल्म दबंग में भी ब्रेसलेट पहनने की जिद की थी, लेकिन फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने काफी समझाया कि इस फिल्म में वो एक पुलिस वाले हैं।
अगर वो ब्रेसलेट पहनते हैं तो वो उनके कैरेक्टर को सूट नहीं करेगा। लेकिन एक बार फिर से सलमान का ब्रेसलेट लव बॉडीगार्ड में भी दिखाई दे सकता है। बता दें कि इस फिल्म के पहले जो पोस्टर जारी हुए उनमें सलमान बिना ब्रेसलेट के दिखाई दे रहे थे। लेकिन दोबारा इस फिल्म के पोस्टर जारी हुए हैं जिसमें दबंग सलमान ब्रेसलेट पहने नजर आ रहे हैं। दरअसल वाकया ये है कि सलमान ने जिद करके अपनी इस फिल्म में दो चार सीन ऐसे रखवाएं हैं कि उनमें सलमान के हाथ में ब्रेसलेट नजर आए। हो सकता है सलमान इस लकी चार्म के जरिये ही बॉडीगार्ड के सक्सेस की उम्मीद कर रहे हों।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.