
सोनम कपूर की 'फिल्म' सावंरिया के को-स्टार रणबीर कपूर से नहीं पटती यह बात तो सब जानते हैं|एक समय उन्हें सोनम का बॉयफ्रेंड भी कहा जाता था मगर लगता है सोनम उन्हें पूरी तरह से भुला चुकी हैं|हाल ही में एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में सोनम ने एक बार फिर रणबीर को लेकर कई बातें कही हैं|
सोनम ने तो इस इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि वह रणबीर को जानती तक नहीं|वह उनके दोस्त नहीं हैं|सोनम ने यह भी कहा कि उन्हें रणबीर के साथ काम करने के लिए काफी फिल्में ऑफर की गई थीं मगर उन्हें इन्हें ठुकरा दिया|हालांकि बाद में सोनम को अहसास हुआ कि वह कुछ ज्यादा ही कह गई इसलिए उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि ऐसा नहीं है उन्होंने यह फिल्में केवल रणबीर की वजह से ठुकराई|
इसकी एक वजह यह भी थी कि उन्हें उन फिल्मों में अपने किरदार पसंद नहीं आए|अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो वह रणबीर के साथ काम करने पर विचार कर सकती हैं| वैसे आपको बता दें कि रणबीर और सोनम के बीच सम्बन्ध बिगड़ने तब शुरू हुए थे जब सोनम ने करण जौहर के चैट शो पर रणबीर को फ्लर्टी और लड़कीबाज कहा था|
सोनम ने कहा कि यह लड़ाई उन्होंने नहीं बल्कि रणबीर ने शुरू की थी जब एक इंटरव्यू में उन्होंने मुझे कहा था कि मैं सेक्सी नहीं हूँ|मैने तो केवल रणबीर कि बात का जवाब देते हुए कहा था कि रणबीर सेक्सी नहीं हैं|अगर मर्द कहे तो चलता है लेकिन अगर औरत यह बात कह दे तो नहीं चलता है?मैं क्यों उन्हें सॉरी बोलूं|हां अगर वह माफ़ी मांगे तो मैं माफ़ करने की बात सोच सकती हूं'|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.