सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर हो रही चर्चा आपके कान के पर्दे फाड़ सकती हैं।
बॉलीवुड में यह बात जोर-शोर से हो रही है कि सल्लू अपनी पिछली फिल्मों 'वांटेड'(2009) और 'दबंग'(2010) की तरह ही 'बॉडीगार्ड' से हैट्रिक बनाने की तैयारी में हैं। 31 अगस्त को ईद के मौके पर रिलायंस इंटरटेंमेंट की सलमान खान स्टार्रर फिल्म 'बॉडीगार्ड' रिलीज होने वाली है। फिल्म ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं सलमान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
सलमान कहते हैं, "मीडिया और ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि ईद और सलमान एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। मैं ऐसा नहीं मानता हूं। इस बार ईद और गणेश चतुर्थी का उत्सव दोनों ही एक समय पर हो रहे हैं। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं इन दोनों ही त्योहारों का मजा लेता हूं और इस बार मेरा मजा दुगुना हो जाएगा। अगर मैं कोई फिल्म फेस्टिवल सीजन में दर्शकों के लिए लेकर आता हूं तो भी यह काम नहीं करेगा जब तक इसके प्रोमो में दम नहीं होगा और वे फिल्म को देखने के लिए उत्सुक नहीं होंगे। इस सीजन में सभी केवल मनोरंजक फिल्म ही देखना चाहते हैं। इसलिए फिल्म में दम होना चाहिए वरना ईद, गणपति और दीवाली पर रिलीज करने पर भी भी दर्शक नहीं आएंगे। आपको दर्शकों में एक्साइटमेंट पैदा करना होगा।"
इसके साथ ही सलमान कहते हैं, "'बॉडीगार्ड' स्पेशल है। इसमें एक्शन के साथ ही कॉमेडी, म्यूजिक और एक बहुत खूबसूरत सी लव स्टोरी है। यह थोड़ी अलग तरह की लव स्टोरी है जो पहले कभी भी नहीं देखी होगी, मुझे यह बहुत पसंद आई है।"
और अंत में जब उनसे पूछा गया कि आप कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड हैं या करीना कपूर के तो उन्होंने शरारती मुस्कान के साथ कहा, "मैं दोनों का ही बॉडीगार्ड हूं।''
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.