Home » » अन्ना के समर्थन में किंग खान भी उतरे...........

अन्ना के समर्थन में किंग खान भी उतरे...........

गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया लेकिन साथ ही कहा कि अभियान के हर पहलू पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए.
एक होटल परिसर का उद्घाटन करने यहां आए शाहरूख ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी इस अभियान का समर्थन करते हैं. मेरा मानना है कि देश में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है इसके कई पहलू हैं जिन पर हमें गंभीरता और शांतिपूर्वक तरीके से ध्यान देने की जरूरत है. हम सिर्फ यह कहते हुए नहीं रह सकते कि हम भ्रष्टाचार निरोधक (अभियान) का समर्थन करते हैं.
शाहरूख ने कहा कि सभी संबंधित सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाला कानून लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी भ्रष्टाचार के विरोध का समर्थन करते हैं. देश के लिए यह सबसे गंदा धब्बा है लेकिन इस अच्छे अभियान के कई अन्य पहलू भी हैं.
किंग खान ने कहा कि मुझे लगता है कि समाज के एक जानकार तबके के होने के कारण, हमें इसके लागू होने के बारे में सोचना पड़ेगा. इसका संवैधानिक पहलू क्या है, इसके लिए संवैधानिक प्रक्रिया क्या हैं. इसकी व्यवहारिकता क्या है, इससे सबकुछ कैसा रहने वाला है.
शाहरूख ने कहा कि जब तक हम यह नहीं करते, हम इसके बारे में बातें ही करते रहेंगे, हम सिर्फ प्रदर्शन करते रहेंगे. हमें सोचना चाहिए कि इससे सर्वश्रेष्ठ परिणाम कैसे हासिल किये जाएं.
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.