हिमेश रेशमिया को समझ में आ गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना है तो सारे मुगालते दूर करना होंगे। इन दिनों उनकी चाल से अकड़ गायब हो गई है और उन्होंने रूठे हुए सलमान खान को मना लिया है। बदले में सलमान ने अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में उन्हें संगीतकार के रूप में काम दे दिया है।
गौरतलब है कि हिमेश के करियर में सलमान ने अहम भूमिका निभाई है। सलमान ने उन्हें उस वक्त अपनी फिल्मों में ब्रेक दिया जब लोगों को हिमेश की प्रतिभा पर विश्वास नहीं था।
सलमान की कई फिल्मों में हिमेश ने यादगार गीत दिए और उनके सिर पर सफलता चढ़ गई। उन्होंने सल्लू से भी संबंध खराब कर लिए। हीरो बनने का भूत भी सवार हो गया।
जब फिल्में पिटी और हिमेश को काम मिलना बंद हो गया तो उन्हें एक बार फिर सलमान की याद आई। मेल-मिलाप हुआ। सलमान यूँ अपने विरोधियों का माफ नहीं करते हैं, लेकिन हिमेश को उन्होंने एक मौका दिया है।
हिमेश से न केवल सलमान ने हाथ मिलाया बल्कि ‘बॉडीगार्ड’ जैसी बड़ी फिल्म में भी काम दिला दिया। हिमेश को अपने आपको स्थापित करने के लिए यह सुनहरा मौका है।
गौरतलब है कि हिमेश के करियर में सलमान ने अहम भूमिका निभाई है। सलमान ने उन्हें उस वक्त अपनी फिल्मों में ब्रेक दिया जब लोगों को हिमेश की प्रतिभा पर विश्वास नहीं था।
सलमान की कई फिल्मों में हिमेश ने यादगार गीत दिए और उनके सिर पर सफलता चढ़ गई। उन्होंने सल्लू से भी संबंध खराब कर लिए। हीरो बनने का भूत भी सवार हो गया।
जब फिल्में पिटी और हिमेश को काम मिलना बंद हो गया तो उन्हें एक बार फिर सलमान की याद आई। मेल-मिलाप हुआ। सलमान यूँ अपने विरोधियों का माफ नहीं करते हैं, लेकिन हिमेश को उन्होंने एक मौका दिया है।
हिमेश से न केवल सलमान ने हाथ मिलाया बल्कि ‘बॉडीगार्ड’ जैसी बड़ी फिल्म में भी काम दिला दिया। हिमेश को अपने आपको स्थापित करने के लिए यह सुनहरा मौका है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.