Home » , » शाहरूख को मुसीबत से निकालेंगे रजनीकांत

शाहरूख को मुसीबत से निकालेंगे रजनीकांत

शाहरूख खान कि फिल्म 'रा. वन' में एक दक्षिण भारतीय सुपरस्टार नज़र आएगा। यह और कोई नहीं बल्कि रजनीकांत हैं। किंग खान और रजनी के फैंस के लिए यह पहला मौका होगा जब वे दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीकांत को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनाने में शाहरूख को पसीने आ गए। रजनीकांत वाले सीन की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीकांत पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे लेकिन अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। वे नवंबर से अपनी लटकी हुई फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे।
फिल्म 'रा. वन' की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "रजनीकांत अगले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में फिल्म के एक सीन के लिए शूटिंग करेंगे। इसमें वह अपने कुछ सुपरहिट डायलॉग भी बोलेंगे। इस सीन में शाहरूख खान खतरनाक हथियारों से लैस गुंडों के एक गैंग से लड़ाई कर रहे होते हैं।

इस सीन में गुंडे शाहरुख पर भारी पड़ने लगते हैं तभी टिपिकल स्टाइल में रजनीकांत की वहां इंट्री होती है। इस सीन में यह दिखाया जाएगा कि रजनी की कार सारे गुंडों के हथियार खींच लेती है। उसके बाद रजनी कार से बाहर निकलते हैं और अपने सुपरहिट डायलॉग्स बोलते हैं।"
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.