कैटरीना ने पहले मेरे ब्रदर की दुल्हन और जिंदगी मिलेगी ना दोबारा जैसी हिट फिल्में दीं और इसके बाद फिल्म अग्निपथ के अपने आइटम चिकनी चमेली से दर्शकों पर जादू कर दिया। अब कैटरीना कैफ की नजर धूम 3 पर है। अपनी इस सक्सेज को बरकरार रखने के लिए अब कैट ने धूम 3 में अपने किरदार के लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दी है।
कुछ महीने बाद धूम 3 फ्लोर पर जाने वाली है, इसलिए कैट ने अपनी काया की कमनीयता बढ़ाने की ठान ली है। इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट पर ध्यान केंद्रित किया है। मिली जानकारी के अनुसार धूम 3 में कैट को अल्ट्रा ग्लैमरस किरदार सौंपा जा रहा है। संभव है कि वे इस फिल्म के लिए बिकिनी पहनना स्वीकार कर लें। उन्हें पता है कि धूम और धूम 2 फिल्मों की हीरोइनों ने भी बिकिनी पहनने में कोई आपत्ति नहीं की थी।
कैटरीना की यह भी सोच है कि चिकनी चमेली वाला उनका जलवा धूम 3 में भी बरकरार रहना चाहिए। धूम 3 से कैटरीना इसलिए भी उत्साहित हैं कि इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान होंगे। सलमान, शाहरुख के बाद अब खान तिकड़ी के इस पॉवरफुल तीसरे खान की फिल्म में काम पाने से उनकी खुशी कई गुना बढ़ चुकी है। वे काफी समय से इंतजार में थीं कि आमिर खान के साथ किसी फिल्म में काम किया जाए। मालूम हो कि धूम 3 में आमिर एक विलेन की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
कुछ महीने बाद धूम 3 फ्लोर पर जाने वाली है, इसलिए कैट ने अपनी काया की कमनीयता बढ़ाने की ठान ली है। इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट पर ध्यान केंद्रित किया है। मिली जानकारी के अनुसार धूम 3 में कैट को अल्ट्रा ग्लैमरस किरदार सौंपा जा रहा है। संभव है कि वे इस फिल्म के लिए बिकिनी पहनना स्वीकार कर लें। उन्हें पता है कि धूम और धूम 2 फिल्मों की हीरोइनों ने भी बिकिनी पहनने में कोई आपत्ति नहीं की थी।
कैटरीना की यह भी सोच है कि चिकनी चमेली वाला उनका जलवा धूम 3 में भी बरकरार रहना चाहिए। धूम 3 से कैटरीना इसलिए भी उत्साहित हैं कि इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान होंगे। सलमान, शाहरुख के बाद अब खान तिकड़ी के इस पॉवरफुल तीसरे खान की फिल्म में काम पाने से उनकी खुशी कई गुना बढ़ चुकी है। वे काफी समय से इंतजार में थीं कि आमिर खान के साथ किसी फिल्म में काम किया जाए। मालूम हो कि धूम 3 में आमिर एक विलेन की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.