Home » , , , , , , , , , » जाट आंदोलन पर बोले रणदीप - Jat movement said Randeep

जाट आंदोलन पर बोले रणदीप - Jat movement said Randeep

देश का एक हिस्सा इन दिनों आरक्षण की 'आग' में झुलस रहा है। कुछ इसके समर्थन में हैं, तो कुछ विरोध में, वहीं एक तीसरा पक्ष भी है जो 'असमंजस' में है। हरियाणा जाट आंदोलन बॉलीवुड से भी अछूता नही रहा । बॉलीवुड एक्टर रणदीप हु्ड्डा भी हरियाणा से ताल्लुक रखते  है । रणदीप  ने  आपने हरयाणवी लहजे में इस  मुद्दे पर अपनी राय दी है।

रणदीप ने ट्विटर पर लिखा 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुद्दा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ। राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।'

रणदीप आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म पंजाब के सरबजीत सिंह की बायोपिक है। रणदीप ने इस बायोपिक के लिए 18 किलो वजन कम किया। सरबजीत को पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी ठहराया गया था। अप्रैल 2013 में लाहौर में एक जेल में कैदियों द्वारा किए गए हमले में उनकी जान चली गई।

इस फिल्म में एश्वर्या, सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रणदीप सरबजीत की भूमिका में हैं और यह 19 मई को रिलीज होगी।

Keywords :jat reservation,violence ,licit, haryana, randeep hooda,appealed, jat community, reservation, रणदीप हु्ड्डा, जाट आंदोलन, एश्वर्या, सरबजीत, बॉलीवुड, बॉलीवुड खबरें

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.