मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
पुलिस की कार्यशैली पर आधारित फिल्म 'जय गंगाजल' चार मार्च को रिलीज होने जा रही है । जैसे की बॉलीवुड की यह एक फिल्म कोई न कोई सबक सीखने की कोशिश करता है और फिल्म 'जय गंगाजल पूरी तरह पुलिस की गतिविधि को दर्शा रहा है इसलिए बॉलीवुड फिल्म 'जय गंगाजल' के निर्माता-निर्देशक ने उत्तर प्रदेश पुलिस से इससे सबक लेने की अपील की है।
'जय गंगाजल' पूरी तरह से पुलिस की कार्यशैली पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि समाज के लिए काम करने के बाद भी आखिर वह कौन सी वजह है, जिससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि खराब है। इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि पुलिस महकमे में कुछ कमियां हैं, जिनकी वजह से पुलिसकर्मी भी परेशान होते हैं।
प्रकाश ने थानेदारों को पत्र लिखकर उन्हें फिल्म बनाने का कारण बताया और इसे देखने की अपील की। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्र के साथ थानेदारों को फिल्म के प्रोमो की सीडी भी भेजी है। प्रकाश का पत्र मिलने के बाद पुलिसकर्मी फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हैं। इस मामले में एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी का कहना है कि प्रकाश झा ने थानेदारों से फिल्म देखने की अपील की है, जो अच्छी बात है।
प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' चार मार्च को रिलीज होने जा रही है।
Keywords : Prakash Jha ,urged , Uttar Pradesh Police , Taking lessons,Jai Gangajal , requested, police, watch jai gangaajal, प्रकाश झा, जय गंगाजल, प्रियंंका चोपड़ा, यूपी पुलिस, बॉलीवुड, बॉलीवुड खबरें|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.