मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
हर एक घर को छोटे बच्चे को और दूसरे बड़े बच्चो की अपेक्षा ज्यादा प्यार मिलता है छोटे बच्चे सभी के लाडले होते है . कुछ ऐसे ही है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख के छोटे बेटे अबराम जो आपने परिवार में सबके चहेते है . इस बात को बखूबी गौरी खान ने भी माना की अबराम को सभी चाहते है
आज गौरी की खुशहाल जिंदगी में तीन बच्चे भी हैं. लेकिन गौरी मानती हैं कि बड़े बच्चों आर्यन और सुहाना की तुलना में सबसे छोटे बेटे अबराम को उनके घर में सबसे ज्यादा पैम्पर किया जाता है. सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपनी निजी जिंदगी में एक सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने बताया कि अबराम अक्सर अपने डैड शाहरुख के साथ फिल्म सेट्स पर जाते हैं. एक तरफ जहां गौरी काम के सिलसिले में ट्रैवल करती रहती हैं, और बड़े बच्चों को कुछ समय के लिए वो लंदन भेज रही हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे बेटे अबराम अपने डैड शाहरुख के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए हुए हैं. गौरी के मुताबिक अबराम कभी अकेले नहीं रहते. कभी शाहरुख, तो कभी गौरी की मां उन्हें अपने साथ रखते हैं.
ऐसी कई वजहों से गौरी मानती हैं कि जितना अबराम का लाड़-प्यार हुआ है या उन्हें सबने अपने सर पर चढ़ाकर रखा है, उतना आर्यन या सुहाना के लिए शायद न हुआ हो. इसके अलावा हाल ही में गौरी ने अबराम के कमरे में भी बदलाव करवाए हैं. लेकिन जो भी हो, किंग खान कि फैमिली के पांचों सदस्य मिल जुलकर प्यार से रहते हैं और फालतू की कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं.
Keywords : Gauri Khan, AbRam, Shah Rukh Khan, bollywood, shahrukh khan, Aryan, Suhana, गौरी ,अबराम, शाहरुख खान, बॉलीवुड, अबराम, सुहाना
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.