Home » » मां की अलमारी से कुछ चीजें चोरी करना चाहती हैं सोहा अली खान-Soha Ali Khan Wants To Steal Some Valuables Of Her Mother

मां की अलमारी से कुछ चीजें चोरी करना चाहती हैं सोहा अली खान-Soha Ali Khan Wants To Steal Some Valuables Of Her Mother


मुंबई : अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया कि वह अपनी मां शर्मिला टैगोर की अलमारी से कुछ चीजें चोरी करना चाहती हैं। सोहा ने कहा कि उनकी अलमारी में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं चुराना पसंद करूंगी, जैसे 1960 के दशक के बैल-बोटम पेंट्स। सोहा ने कहा कि शुक्र है की हमारे जूतों का आकार एक जैसा है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मेरी मां के पास खूबसूरत शॉल और शिफॉन की साड़ी हैं, जो कई साल पहले के हैं। सोहा का कहना है कि हर तरह की महिला साड़ी में खूबसूरत लग सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे झुमके बहुत पसंद हैं। यह खूबसूरत आभूषणों में से है जो आपको पूरी तरह खूबसूरत दिखाते हैं।

मां की अलमारी से कुछ चीजें चोरी करना चाहती हैं सोहा अली खान-Soha Ali Khan Wants To Steal Some Valuables Of Her Mother
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.