

बॉलीवुड अभिनेत्री एवलिन शर्मा की अपनी पेंटिंग बनाये जाने का सपना पूरा हो गया है। एवलिन शर्मा अभिनेत्री होने के साथ ही आर्ट की भी बहुत बड़ी फैन हैं।
एवलिन का लंबे समय से यह ख्वाब था कि उनका पोट्र्रेट बनाया जाए, जिसमें उनके जीवन के जवां पलों और खूबसूरती को उतारा जा सके। एवलिन का यह सपना अब पूरा हो गया है।
एक दिन उनके आर्टिस्ट दोस्त रोहन जोगलेकर उनके पास आए और उन्होंने कहा कि वे उनकी पेंटिंग बनाना चाहते हैं। जब रोहन ने एवलिन को यह आइडिया दिया तो वे हैरान हो गईं, क्योंकि वे हमेशा से अपनी खूबसूरती को स्केच के जरिये देखना चाहती थीं।इसके बाद किस तरह स्केच बनाया जाएगा और किस तरह का पोज हो, इसे लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई। रोहन को इस पोट्र्रेट को पूरा करने में सात महीने लगे और हाल में उन्होंने यह पेंटिंग एवलिन को गिफ्ट भी की है।
एवलिन ने कहा ''मुझे लगता है कि खुद से प्यार करना कोई बुरी चीज नहीं है और मैं हमेशा से अपना एक पाट्र्रेट बनवाना चाहती थी। इस काम ने मेरी सारी इच्छाओं को पूरा कर दिया है और यह बेहतरीन है।
कैद किया एवलिन को खूबसूरत पेटिंग में-Evelyn Sharma Painting
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.