Home » » इंडिया आकर सन्नी लियोन की खुल गई है किस्मत

इंडिया आकर सन्नी लियोन की खुल गई है किस्मत

sunny leon
पिछले साल बिग बॉस 5 में हिस्सा लेने भारत आईं सन्नी लियोन की जैसे किस्मत खुल गई| शो के दौरान उन्हें महेश भट्ट ने जिस्म-2 के लिए साइन कर लिया| फिर शूटिंग के लिए भारत आने पर पेटा ने उन्हें यहां कैम्पेन करने के लिए चुना| फिर कंडोम ब्रांड का विज्ञापन मिला और अब एकता कपूर ने उन्हें रागिनी एमएमएस के सीक्वल के लिए भी साइन कर लिया है| मगर अब भी लगता है सन्नी पर जिस्म-2 का नशा चढ़ा हुआ है| वह अपनी डेब्यू फिल्म से जुडी हर जानकारी ट्विटर के जरिये अपने फैंस से शेयर कर रही हैं| कॉस्टयूम,मेक अप, डायलॉग के बारे में वह हर बात बता रही हैं| देर रात उन्होंने ट्विटर पर लिखा, फिल्म के डायलॉग्स की लाइन्स याद कर रही हूं,अब सोने का वक्त आ गया है..आज इन्हें लाइन्स को रटते हुए इनके साथ सोना है| लगता है फ़िलहाल सन्नी जिस्म के अलावा कुछ सोचना नहीं चाहती..ओह! हमारा मतलब जिस्म-2 से था|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.