Home » , , , , » करण कक्कड़ मर्डर में मिली क्लीनचिट तो 'खून' से नहाई यह मॉडल, देखिए तस्वीरें

करण कक्कड़ मर्डर में मिली क्लीनचिट तो 'खून' से नहाई यह मॉडल, देखिए तस्वीरें

मॉडल रोजलिन खान हाल ही में करण कक्कड़ के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में आईं| निर्माता बनने की कोशिश में लगे करण की गैंगस्टर विजय पलांडे और अपकमिंग एक्ट्रेस सिमरन सूद ने बेरहमी से हत्या कर दी | इस मामले में रोजलिन का नाम भी उछला मगर मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में उन्हें क्लीनचिट दी दी|

इस मामले में नाम सामने आने से रोजलिन की निगेटिव ही सही पब्लिसिटी तो खूब हुई| मगर इससे भी लगता है रोजलिन का मन भरा नहीं है | तभी उन्होंने इस विवाद से और ज्यादा पब्लिसिटी बटोरने का नया तरीका निकाल लिया| रोजलिन ने मुंबई में पेटा(जानवरों के हित के लिए सक्रिय संगठन ) के एक कैम्पेन के लिए खून के टब में सेमी न्यूड होकर फोटोशूट कराया|


वर्ल्ड डे ऑफ़ एनिमल्स इन लेब्रोटरीज़ की संध्या पर खून के रंग में लाल पानी में बाथटब में सबके सामने नहाकर यह संदेश दिया कि 'जानवरों पर टेस्टेड कॉस्मेटिक्स का बहिष्कार कीजिए'|रोजलिन ने यह भी कहा कि जिन्हें यह पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है लगे कम से कम इससे एक अच्छा संदेश तो जा रहा है|

स्वास्थ्य एवं विकास मंत्रालय को भी खरगोशों और अन्य जानवरों पर कॉस्मेटिक्स टेस्टिंग पर तुरंत रोक लगाना चाहिए| करण कक्कड़ मर्डर केस में क्लीन चिट मिलने के बाद लगता है रोजलिन कुछ समाज सेवा और चैरिटी करने के मूड में हैं ताकि पूर्व में किये कुछ पापों से तो कम से कम उन्हें छुटकारा मिल जाए!

Rozlin Khan

Rozlin Khan

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.