कैमरून डियाज ‘व्हाट टू एक्सपेक्ट व्हेन यू आर एक्सपेक्टिंग’ फिल्म के सेट पर दिन भर शर्ट खोलकर घूमती रहती है और अपने नकली ब्रेस्ट का प्रदर्शन करती रहती हैं। 39 वर्षीय यह अभिनेत्री इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला की भूमिका में है इसलिए उनके ब्रेस्ट का साइज बड़ा दिखाया जाना आवश्यक है। कैमरून ने ‘फेक बूब्स’ का सहारा लिया है।
कैमरून एक प्रोस्थेटिक चेस्ट पहन कर दिन भर घूमती रहती है। उन्हें ये फेक बूब्स इतने पसंद आए हैं कि वे दिन भर इनका प्रदर्शन करती रहती हैं।
कैमरून के को-स्टार मैथ्यु मॉरिसन कहते हैं कि कैमरून न केवल अच्छी एक्ट्रेस बल्कि अच्छी इंसान भी हैं। उनके चेहर पर हमेशा मुस्कराहट रहती है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.