Home » , , » डिपार्टमेंट की कहानी

डिपार्टमेंट की कहानी


बैनर : रामगोपाल वर्मा प्रोडक्शन्स, उबेरॉय लाइन प्रोडक्शन्स, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स 
निर्माता-निर्देशक : रामगोपाल वर्मा
संगीत : धरम संदीप, बप्पा लाहिरी, विक्रम नागी 
कलाकार : अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, राणा दग्गुबती, अंजना सुखानी, मधु शालिनी, नतालिया कौर 
रिलीज डेट : 18 मई 2012 

डिपार्टमेंट के जरिये रा और रियल मैन की वापसी हो रही है। इस फिल्म की खासियत इसका एक्शन, ड्रामा और संवाद हैं। ‘डिपार्टमेंट’ पुलिस डिपार्टमेंट में शक्ति संघर्ष की कहानी है। अमिताभ, संजय दत्त और राणा के किरदार लार्जर देन लाइफ है।

sanjay dutt amitabh bachchan

sanjay dutt

amitabh bachchan

सर्जेराव (अमिताभ बच्चन) एक कुटिल इंसान है जिसकी सत्ता हेरफेर और धोखे से चलती है। महादेव की ताकत उसका दोहरा व्यक्तितत्व है। उसने अपना दूसरा चेहरा सफलतापूर्वक छिपा रखा है। शिवनारायण (राणा दग्गुबती) उस किरदार को दर्शाता है जो गोली पहले मारता है और बात बाद में करता है। जिन लोगों की वह इज्जत करता है उनकी हर बात वह मानता है।

sanjay dutt

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों को रोकने के लिए उच्च अधिकारी जिनमें होम सेक्रेटरी, होम मिनिस्टर और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शामिल हैं एक सीक्रेट मीटिंग कर एक नया डिपार्टमेंट बनाते हैं जिसे वे ‘द डिपार्टमेंट’ नाम से पुकारते हैं। इसके बाद शुरू होता है शक्ति हासिल करने के लिए संघर्ष।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.