Home » , » HAPPY B'DAY :धक-धक गर्ल माधुरी का दिलकश अंदाज, देखें तस्वीरें

HAPPY B'DAY :धक-धक गर्ल माधुरी का दिलकश अंदाज, देखें तस्वीरें






बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज 47 वां जन्मदिन है| अपनी मनमोहक मुस्कान से सबका दिल जीत लेने वाली माधुरी शादी कर अमेरिका में बस गई थीं मगर अब वह वापस इंडिया आ गई हैं| माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फिल्मों मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है। 80 और 90 के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया । उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी। 15 मई 1967 मुंबई में मराठी परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ। पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी को बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी और शायद यह भी एक वज़ह रही कि माधुरी ने अपना जीवन साथी श्रीराम नेने को चुना जो कि पेशे से एक चिकित्सक हैं।देखिए जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी इन खास तस्वीरों में:
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.