Home » , » बिपाशा की बोल्डनेस!

बिपाशा की बोल्डनेस!


bipasha basu
ये हीरोइनों के फैसले भी बड़े अजीब होते हैं और कई बार इनमें लॉजिक ढूंढना समय की बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं है। सेक्सी बिपाशा बसु को ही ले लीजिए। इन्होंने ‘राज 3’ में बोल्ड सीन किए हैं, लेकिन फिल्म के प्रचार के लिए हॉट फोटो सेशन करने के लिए राजी नहीं हैं। बिपाशा ने जब फिल्म साइन की थी तो विक्रम भट्ट ने पूरी ईमानदारी के साथ बता दिया था कि उन्हें फिल्म में क्या करना है। इमरान हाशमी हीरो हैं तो ये समझना मुश्किल नहीं है कि फिल्म में हॉट सीन तो होंगे ही। बिप्स ने काफी सोच-विचार करने के बाद हां कहा।
एक समय इमरान हाशमी के नाम पर फिल्म छोड़ने वाली बिपाशा ने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए इमरान का सहारा लेने में कोई बुराई नहीं समझी। शूटिंग के दौरान हॉट सीन भी उन्होंने एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस के तौर पर बिना नखरे दिखाए शूट किए।
फिल्म का प्रचार शुरू होने वाला है और फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट ने ‘हेट स्टोरी’ वाला फॉर्मूला फिर अपनाने की सोची। आपको याद ही होगा ‘हेट स्टोरी’ का पहला बोल्ड पोस्टर रिलीज होते ही उनकी फिल्म तुरंत बिक गई थी और फिल्म को थोड़े-बहुत दर्शक भी मिल गए थे। बिपाशा से उन्होंने इस बारे में बात की तो बिप्स भड़क गईं और उन्होंने ना कह दिया। विक्रम भी कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं। वे पोस्टर के लिए बिपाशा की जगह किसी मॉडल का उपयोग करने की सोच रहे हैं, जिसका जिस्म दिखाया जाएगा, लेकिन चेहरे को छिपा लिया जाएगा। फिलहाल तो विक्रम कह रहे हैं कि उन्हें तो इस बारे में कुछ पता नहीं है, लेकिन उन्होंने सारी प्लानिंग वही बनाई है जो हमने आपको बताई है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.